जशपुरनगर. हाथ छोडक़र बाइक चलाते हुए मोबाइल पर 2 युवक रील बना रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से वे जा भिड़े। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा युवक बाइक का हैंडल छोडक़र बालों पर हाथ फेर रहा था, इसी दौरान सामने से ट्रक आ गया और हादसा हो गया। घटना गुरुवार की सुबह करीब 11.30 तपकरा थाना के सिंगीबहार अटल चौक के नीचे घाट पास घटित हुई। दोनों युवकों को नाजुक हालत में स्थानीय अस्पताल से रेफर कर दिया गया। एक को ओडिशा जबकि दूसरे को रायपुर अस्पताल में ले जाया गया है।जशपुर जिले के ग्राम केरसई निवासी सुमित चौहान 20 वर्ष व उसका दोस्त गांव का ही शेरा प्रधान 20 वर्ष के साथ गुरुवार की सुबह बाइक पर घूमने निकले थे। वे तपकरा थाना क्षेत्र के सिंगीबहार अटल चौक के नीचे घाट के पास हाथ छोडक़र बाइक चला रहे थे। इस दौरान वे मोबाइल पर रील (Accident during made reel) भी बनाते जा रहे थे।
इसी बीच सामने से एक ट्रक आ गया और उससे वे जा टकराए। हादसे में दोनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवकों को ग्रामीणों की मदद से कुनकुरी के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने दोनों की नाजुक हालत (Accident during made reel) को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। एक युवक को ओडिशा के बुरला तो दूसरे को रायपुर ले जाया गया है।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक पर सवार दोनों युवक तपकरा की ओर से आ रहे थे। वे मोबाइल में रील बनाने के लिए बाइक चालक हैंडल छोड़ कर बाल पर हाथ फेर रहा था।
इसी बीच ट्रक से उनकी भिड़ंत (Accident during made reel) हो गई। दुर्घटना में बाइक चालक सुमित चौहान 20 वर्ष के दोनों पैर टूट गए हैं। वही उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। जबकि दूसरे युवक शेरा प्रधान 20 वर्ष के सीने एवं सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
0 टिप्पणियाँ