सरगुजा जिले के उदयपुर अंतर्गत आने वाले डी. ए. व्ही. स्कूल सानीबर्रा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस जिसमें मुख्य अतिथि पालक मंबोध सिंह जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सहयोगकर्ता पालक संतोष दुबे, डॉ सीमा लास्की, दयामनी लास्की ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यातिथियों को उनका स्थान ग्रहण कराया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उपस्थित सभी लोग बड़े ध्यानपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिए। उसके पश्चात मुख्य अतिथियों के द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व को सभी के सामने रखा। उसके पश्चात स्काउट और गाइड के बच्चों को मुख्य अतिथियों के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा आज के कार्यक्रम को समाप्त किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक धर्मेश यादव, दीपक कुमार यादव, मीरा दास, आरती सिंह, विद्यानंद सिंह, प्रियंका यादव, रश्मि महंत, शीतल जायसवाल, श्रद्धा सिंह, जितेश, सत्यमदीप, रंजीता , ज्ञानेंद्र रजवाड़े कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
0 टिप्पणियाँ