लुण्ड्रा, विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुरना के आश्रित ग्राम अवराड़ाड़ में वर्षों से शासकीय प्राथमिक शाला संचालित है जहां वर्तमान में 22 बच्चे पहली से लेकर पांचवी कक्षा तक अध्यनरत हैं विगत वर्ष भवन के अत्यंत जर्जर होने के बाद डिस्मेंटल कार्य होने के पश्चात अतिरिक्त भवन होने के बाद वर्तमान में बच्चे का खपरैल वाली भवन पर अध्ययन अध्यापन कार्य करने को मजबूर हैं यह मजबूरी इसलिए है क्योंकि विगत 10 साल पूर्व ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी के द्वारा शिक्षा मद से अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य कराया गया है वह निर्माण कार्य कागजों में पूर्ण होने के बावजूद भी वर्तमान में अधूरा पड़ा हुआ है
बड़ी बात यह है कि उक्त अधूरे भवन के निर्माण कराए जाने हेतु विगत वर्ष ग्राम पंचायत के द्वारा वित्त आयोग मत से हजारों रुपए खर्च किया गया इसके बावजूद भी वह अब खंडहर में तब्दील हो गया है इसलिए बच्चे मजबूरन खपरैल वाली भवन पर बैठने को मजबूर हैं साफ तौर से समझा जा सकता है कि ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय आयोग मध्य के पैसे का जमकर भ्रष्टाचार किए जाने के कारण यह भवन आज पर्यंत अधूरा पड़ा हुआ है पर इसके निर्माण कार्य कराए जाने हेतु आज तक अधिकारियों का नजर तक नहीं पड़ा हालांकि समाचार लिखे जाने के पश्चात इस समस्या का समाधान होता है यह नहीं ,यह तो आने वाले समय ही बताएगा।
0 टिप्पणियाँ